मोबाइल टावरों में से RRU मशीन चोरी करने वाले छह शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
188
Six vicious criminals arrested for stealing RRU machine
Six vicious criminals arrested for stealing RRU machine

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों में से आरआरयू मशीन चुराने वाले छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने अलग-अलग जगहों से मोबाइल टावरों में से आरआरयू (मशीन) चोरी करने की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। इसके अलावा बारह लाख रुपये की चार आरआरयू मशीन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अतिम कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों में से आरआरयू मशीन चुराने वाले शातिर बदमाश गौरव दत्त,चंद्रप्रकाश,आलोक जांगिड़,सौरभ,दुर्गादास और नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बारह लाख रुपये की चार आरआरयू मशीन भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here