जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर थाना इलाके में चैन स्नेचिंग,नकबजनी एवं लूट करने वाले गुजराती गैंग का खुलासा किया है और साथ ही गुजराती गैंग के शातिर चेन स्नैचर राजवीर सिंह व नेहपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ मे अब तक जयपुर शहर में की गयी एक दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग,नकबजनी एवं लूट की वारदातों का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से मालवीय नगर में वृद्ध महिला की एक चैन एवं वारदात में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी से नकबजनी एवं लूट की अन्य वारदातों का भी माल-मशरूका बरामद किया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर थाना इलाके में चेन स्नैचिंग,नकबजनी एवं लूट करने वाले गुजराती गैंग के शातिर चेन स्नैचर राजवीर सिंह व नेहपाल सिंह निवासी बापोद जिला बड़ौदा गुजरात को गिरफ्तार किया है। जो शातिर श्रेणी के चेन स्नैचर, नकबजनी एवं लूट की वारदात चोरी के दो पहिया वाहन से करते है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गुजरात से प्राइवेट बस के जरिये गुजरात से जयपुर आते है और जयपुर शहर में होटल में रुकते हैं।
दिन के समय ताला-चाबी बनाने के बहाने कॉलोनियों व रिहायशी इलाकों में पैदल घूमकर के मकानों की रेकी करते हैं। गिरफ्तार आरोपी वारदात का समय ज्यादातर सुबह के समय कॉलोनी में कम आवाजाही, वृद्ध महिलाओं, राह चली,अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर अंजाम देते है। गिरफ्तार आरोपित होटल से निकलकर ई रिक्शा-ऑटो से चिह्नित कॉलोनी में पहुँचते है। और वही से मोटरसाइकिल चोरी कर सूने मकानों व चिन्हित इलाकों में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है तथा सुबह मॉर्निंग राह चलती महिलाओं से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
आरोपित जयपुर शहर में होटल बदल-बदल कर निवास करते है तथा जयपुर शहर में पिछले 12-13 दिनों से चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देना बताया है। आरोपित राजवीर से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार राजवीर व नेहपाल ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र सोडाला, शास्त्री नगर, श्याम नगर, महेश नगर एवं मालवीय में लूट, नकबजनी, चैन स्नैचिंग एवं वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके संबंध में पूछताछ चल रही है।




















