खोले के हनुमान मंदिर में पूरी रात बही भजनों की गंगा

0
665
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में हनुमंत जयंती महोत्सव के तीसरे दिन विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन ,नृत्य ,और वाणी के त्रिसंगम में लक्ष्मण डूंगरी का खोल भक्तिमय हो गया। श्री नरवर सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमंत जन्मोत्सव के तहत सोमवार को प्रसिद्व भजन गायक संपत दाधीच ने मेरी सुध ली जे प्रभु , झालर शंख नगाड़ा बाजे , और लय में राम कहानी की प्रस्तुति से स्त्रोतागणों को भाव -विभोर कर दिया।

इसके पश्चात बनारस घराने के सौरव गौरव मिश्रा ने राम की स्तुति कर कथक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। भजन संध्या के अंत में पं सलिल भट्ट ने अपनी वीणा से अद्भुत स्व्र प्रसारित कर हनुमान जी को रिझाने लगे ।तंत्री सम्राट ने सनातन सात्विक स्वर संवाद की अनूठी प्रस्तुति में राग जोगेश्वरी श्रीराम भजन पायो जी मैने राम रतन धन पायो धुन बजाकर श्रोताओं को सात्विक स्वरों से प्रफुल्लित कर दिया। तबले पर हिमांशु महेत और मानवेंद्र डांगी ने संगत की । मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तजन देर रात तक भजन,कथक व वीणा का आनंद लेते रहे।

मंगलवार को होगा भव्य आयोजन

समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया किया मंगलवार को हनुमंत जयन्ती पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दिन सुबह 7 बजे हनुमानजी महाराज का 108 औषधियुक्त द्रव्यों व विभिन्न तीथों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करवाया जाएगा। प्रातः 9 बजे पोड़शोपचार पूजन, श्रृंगार होगा। प्रातः 10 बजे हनुमानजी महाराज को राजभोग लगाया आएगा। मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती व मध्याह्न 2 बजे से 5 बजे तक हवन का आयोजन होगा। सायंकाल 6 बजे गणेश मण्डल की ओर से भजन गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

वहीं 24 अप्रैल को सांयकाल 7 से 10 बजे तक युवा कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। हनुमंत जयंती के अवसर पर दिल्ली पाईपास से मंदिर भवन तक रोशनी, मुख्य भवन को मोगरे व अन्य फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर में हनुमंत जयन्ती पर दर्शनार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, पंक्तिबद्ध दर्शन, निःशुल्क जूता स्टेण्ड आदि की व्यवस्था के लिए 50 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here