डंपर और स्कॉर्पियो में टक्कर: तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

0
267

जयपुर। नागौर जिले के थांवला थाना इलाके में डंपर ने स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलो की स्थित को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर और अजमेर के अस्पताल में रैफर कर दिया,जहां उनका इलाज चल रहा है। डेगाना डीएसपी रामेश्वर सहारण ने बताया हादसा बुधवार दोपहर 2 बजे नागौर में डेगाना उपखंड के हरसौर गांव में किसान तिराहे पर हुआ था।

जहां स्कॉर्पियो में जोधपुर के भोपालगढ़ में रिजनाली गांव के रहने वाले दस लोग सवार थे। ड्राइवर के अलावा सभी एक ही परिवार के थे। ये लोग भोपालगढ़ से नागौर के परबतसर स्थित गांव हरनावा में रानाबाई मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में सवार तीन बच्चों, एक महिला और एक युवक की मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों और शवों को कार से बाहर निकाला। घायलों में कार के ड्राइवर और उसके बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर थी। जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को अजमेर के जिला अस्पताल ले जाया गया। सभी शवों को हरसौर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सगे भाई भागीरथ (21) और खेराज देवासी पुत्र मोहन राम देवासी अपने परिवार के साथ रजलानी गांव से हरनावा स्थित रानाबाई मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सभी स्कॉर्पियो से बुधवार सुबह निकले थे। स्कॉर्पियो में भागीरथ, उसकी पत्नी धनकी (20), खेराज, उसका बेटा वीरेंद्र (6), लीला (24) पत्नी खेमजी, 2 साल का बच्चा, छोटू राम पुत्र बऊजी (20) समेत 10 लोग थे। खेराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here