कुख्यात नकबजन रामखिलाडी मीणा को दो हजार किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा

0
190
Notorious burglar Ramkhiladi Meena was caught after chasing him for two thousand kilometers
Notorious burglar Ramkhiladi Meena was caught after chasing him for two thousand kilometers

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात नकबजन रामखिलाडी मीणा को दो हजार किलोमीटर पीछा कर पकड़ा है। जानकारी में सामने आया है कि पुलिस ने उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पचास से अधिक नकबजनी की वारदातों को खुलासा किया है। पुलिस आरोपी से चुराए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात नकबजन रामखिलाडी मीणा निवासी नैनवा जिला बूंदी को दो हजार किलोमीटर तक पीछा करते हुए पकडा है। आरोपित रामखिलाडी मीणा अपनी पत्नी के साथ किराए का कमरा मांगने के बहाने सूने मकानों की रेकी करता था और रात्रि में अकेला अपनी बाइक से चिन्हित मकानों में नकबजनी की वारदात करता था।

आरोपित ने मुहाना, सांगानेर सदर,शिवदासपुरा,मालपुरा,सांगानेर,मालपुरा गेट थाना इलाके में पचास से अधिक नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है,जिससे भारी मात्रा में नकबजनी का माल बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here