जयपुर से उड़ीसा के लिये रवाना हुए राजू मंगोड़ीवाला

0
434
Raju Mangodiwala left for Orissa from Jaipur
Raju Mangodiwala left for Orissa from Jaipur

जयपुर। भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला चुनाव प्रचार व ओड़िसा के कटक व भुवनेश्वर सहित अन्य जिले में रह रहे मारवाड़ी समाज तथा प्रवासी व औधोगिक संस्थाओं के साथ आयोजित प्रबुद्धजन संवाद में भाग लेने हेतु ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर रवाना हुये।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी के आव्हान पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पंहुचने पर ओडिसा राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ के अक्षय खंडेलवाल ने स्वागत अभिनंदन किया।

मंगोड़ीवाला ने दावा किया कि ओडिसा में भाजपा का कमल सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से खिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओडिसा में लोकसभा के साथ विधानसभा भी इस बार भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी जो तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगी।राजू मंगोड़ीवाला ने पूर्व में भी प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक के नाते विधानसभा चुनाव पूर्व देश विदेश में रह रहे मारवाड़ी व प्रवासी राजस्थानियों को एकजुट करते हुये भाजपा प्रकोष्ठ का गठन किया था जिससे अपने देश व माटी से संवाद बनाये रखने पर जुड़ाव हेतु दौरे किये थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here