जयपुर बम ब्लास्ट की सोलहवीं बरसी पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

0
336

जयपुर। राजधानी जयपुर में जयपुर बम ब्लास्ट कांड की सोलहवीं बरसी तेरह मई को होने जा रही है। जिसके चलते तेरह मई को जौहरी बाजार सांगानेरी गेट जयपुर स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में शाम को एक विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में जयपुरवासी हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग बली से सुख-शांति और खुशहाली की प्रार्थना करेंगे।

जौहरी बाजार सांगानेरी गेट जयपुर स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर महंत मदन लाल शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में 13 मई 2008 को विभिन्न स्थानों पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट की सोलहवीं बरसी 13 मई 2024 यानी सोमवार को है और जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है। इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ जयपुरवासी सहित राजनेता और समाजसेवी सहित हजारों लोग उपस्थित रहेगे।

साथ ही अगले दिन 14 मई यानी मंगलवार को पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक किया गया है और साथ ही सभी लोगों द्वारा हनुमान जी महाराज से बम ब्लास्ट में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करेंगे और इस तरह की कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। इसकी हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की जाएगी। इस दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में शहीद हुए लोगों के परिजन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here