बिजनेसमैन पर युवती से छेड़छाड़ करने का लगा आरोप

0
180

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में प्रोजेक्ट के बहाने इंदौर बुलाकर एक बिजनेसमैन द्वारा युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने इस सम्बंध में गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। विरोध कर जयपुर लौटने पर आरोपी ने कॉल कर बदनाम करने की धमकी दी। इस मामले की जांच एसआई सुमन देवी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में एक कंपनी में जॉब करती थी। कुछ समय पहले एक प्रोग्राम में आरोपी प्रशांत मिश्रा से मुलाकात हुई थी। बिजनेसमैन प्रशांत इंदौर में एक कंपनी चलाते हैं। बातचीत के दौरान आरोपी प्रशांत ने उसे होटल प्रोजेक्ट के सिलसिले में इंदौर बुलाया।

3.आरोप है कि इंदौर जाने पर आरोपी उसको गलत तरीके से छूने लगा। विरोध करने पर बहाना बनाकर बात टालता रहा। बसंत पंचमी के दिन आरोपी ने उसके ठंडाई पिलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। जैसे-तैसे आरोपी से छूटकर वापस जयपुर आ गई। जयपुर लौटकर आने पर आरोपी ने उसे कॉल कर बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया। गाली-गलौज कर अश्लील कमेंट्स किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here