जेके लोन अस्पताल ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने वाला गिरफ्तार

एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने जेके लोन अस्पताल के लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

0
406
One who stole plasma from JK Lon Hospital blood bank arrested
One who stole plasma from JK Lon Hospital blood bank arrested

जयपुर। एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने जेके लोन अस्पताल के लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने आरोपित किशन सहाय कटारिया निवासी हिंडौन सदर जिला करौली हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि छह मई को जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉ.सत्येन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि ब्लड बैंक का लैब टेक्नीशियन किशन कटारिया स्टोर मे 76 यूनिट प्लाज्मा चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित के सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए उसे पकडा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here