घनश्याम लक्षकार बने राजस्थान युवा मंच के मुख्य संयोजक

0
224
Ghanshyam Lakshkar becomes chief coordinator of Rajasthan Youth Forum
Ghanshyam Lakshkar becomes chief coordinator of Rajasthan Youth Forum

जयपुर। अखिल राजस्थान हिंदू लखेरा महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन पचेवर ने जयपुर मे मीटिंग के दौरान समाज बंधुओं के सानिध्य में घनश्याम लक्षकार चावंडिया को अखिल राजस्थान हिंदू लखेरा युवा संगठन का मुख्य संयोजक बनाया है। घनश्याम जी काफी वर्षों से समाज में निश्वार्थ भावना से समाज सेवा करते आ रहे हैं।

राजनीति में भी अपनी पहचान बना चुके घनश्याम जी सोशल मीडिया से भी जुड़े हुए हैं और यू ट्यूब चैनल न्यूज 108 के आनर भी है जो कि यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों से जुड़े हुए हैं। जागृति फाऊंडेशन के सलाहकार और श्री श्याम सखी मंडल के मुख्य संरक्षक भी है। इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पानी की व्यवस्था करना आदि कार्यों में इनकी रूचि रही है। जिसके लिए इनको जयपुर रत्न भी मिल चुका है। समाज सेवा से जुड़कर लोगों की सेवा करने में ही इनकी रूचि रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here