श्री प्रेमभाया मंदिर के पाटोत्सव :वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ अभिषेक

0
265
Patotsav of Shri Prembhaya Temple: Consecration done with Vedic chanting
Patotsav of Shri Prembhaya Temple: Consecration done with Vedic chanting

जयपुर। शिवदासपुरा में स्थित श्री प्रेम भाया मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग –बिरंगे फूलों और लाईटो के साथ ध्वज पताकाओं से सजाया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्री प्रेमभाया सरकार ,श्री नृत्य गणेश ,भजनानंद हनुमान जी और शिव पंचायत का वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात उन्हे नवीन पोशाक धारण कराई गई।

मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि ये मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रेमभाया सरकार का ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई गई है। शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भक्ति संगीत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन के श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।m vc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here