ट्रेन से कटे युवक के शव की 11 दिन बाद भी नहीं हुए शिनाख्त

बिंदायका-महर्षि रेल्वे फाटक के मध्य 9 मई को रेल्वे ट्रैक पर एक (40) वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से चोटग्रस्त होने पर पुलिस ने एम्बूलेंस की सहायता से सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया था जहां चिकित्सकों ने मध्य रात्रि करीब पौने तीन बजे मृतक घोषित कर दिया था।

0
421

 जयपुर। बिंदायका-महर्षि रेल्वे फाटक के मध्य 9 मई को रेल्वे ट्रैक पर एक (40) वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से चोटग्रस्त होने पर पुलिस ने एम्बूलेंस की सहायता से सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया था जहां चिकित्सकों ने मध्य रात्रि करीब पौने तीन बजे मृतक घोषित कर दिया था। शव के पास पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने से 11 दिन बाद भी शव की शिनाख्गती नहीं हो पायी है। बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मृतक का हुलिया उम्र करीब 40 वर्ष, लम्बाई 5 फीट 5 इंच, हल्की पीले रंग की शर्ट, मटमैली रंग की पेंट पहने हुए है। हुलिया के आधार पर मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here