देवर्षि नारद सम्मान के लिए पत्रकार अब 22 मई तक कर सकेंगे आवेदन

0
225
Journalists will now be able to apply for Devarshi Narad Samman till May 22
Journalists will now be able to apply for Devarshi Narad Samman till May 22

जयपुर। देवर्षि नारद सम्मान के लिए पत्रकार अब 22 मई को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वीएसके फाउंडेशन ने प्रविष्टियां स्वीकार करने की अवधि दो दिन बढ़ा दी है, पहले यह 20 मई थी। आवेदनकर्ता प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यू मीडिया (पोर्टल, यू ट्यूब, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म) और आंचलिक पत्रकारिता श्रेणियों में अपनी सर्वश्रेष्ठ स्टोरी भेज सकते हैं। इस पुरस्कार हेतु जयपुर, जयपुर ग्रामीण, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दूदू, कोटपूतली – बहरोड़, डीग, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, गंगापुर सिटी क्षेत्र के पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

वीएसके फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. ईश्वर बैरागी ने बताया कि आवेदनकर्ता आवेदन करते समय अपना नाम, पता, जन्मतिथि, फोन नं, किसी संस्थान में कार्यरत हैं या स्वतंत्र पत्रकार हैं, संस्थान में कार्यरत हैं तो संस्थान का नाम, अपना डेजिग्नेशन, फोटो और अपनी न्यूनतम कोई एक सर्वश्रेष्ठ स्टोरी jprvsk@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं। स्टोरी मई 2023 से मई 2024 के बीच प्रकाशित हुई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट पत्रकारिता से अपनी पहचान बनाने वाले पत्रकार का नाम किसी अन्य के द्वारा उसके कार्य बताते हुए सुझाया भी जा सकता है। आवेदन गूगल फॉर्म द्वारा भी लिए जा रहे हैं।चयनित पत्रकारों को 25 मई को नारद जयंती के अवसर पर शाम 5 बजे मालवीय नगर के देवर्षि नारद सभागार में आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here