भगवान स्वामीनारायण मंदिर में भक्त ने की चंदन सेवा

0
501
Devotee performed sandalwood service in Lord Swaminarayan temple
Devotee performed sandalwood service in Lord Swaminarayan temple

जयपुर। स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर चित्रकूट वैशाली नगर में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए वैशाख मास के दौरान भगवान की चंदन सेवा की गई। इस अवसर पर मंदिर के साधु धर्म प्रकाश दास ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों ने भगवान को चंदन सेवा की और आरती पूजा में भाग लिया। ठाकुरजी को चंदन के वस्त्र धारण कराए गए। वैशाख मास की द्वादशी पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर भगवान स्वामी नारायण के दर्शन के बाद बाल स्वरूप नीलकंठ वर्णी प्रतिमा पर जलाभिषेक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here