भाजयुमो के “एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे

0
219
Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore put up bird feeders for the voiceless birds.
Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore put up bird feeders for the voiceless birds.

जयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में बेजुबान परिंदों के लिए चलाए जा रहे “एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 44 स्थित करधनी सेंट्रल पार्क में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा भाजयुमो नेताओ के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गये।

मंत्री राठौड़ ने इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने हेतु “एक परिंडा मेरा भी अभियान” एक सराहनीय कदम है। ग्रीष्म काल प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं । ऐसे में उनके पीने के पानी की व्यवस्था करने के मकसद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में परिंडे लगाकर गैर सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियां और इन्फ्लुएंसरों को भी जोड़कर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची के नेतृत्व में संपूर्ण राजस्थान में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक सभी 44 जिलों की 200 विधानसभाओं के 1132 मंडलों में “एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत अब तक एक लाख से अधिक परिंडे लगाए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here