लू-तापघात के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित

0
379

जयपुर। गर्मी बढने के साथ ही लू-तापघात के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आपात स्थिति में आमजन टोल फ्री और हैल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सहायता ले सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि लू-तापघात के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नम्बर 108, 104, हैल्पलाइन नम्बर 1070 और जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 01412603426 व 7374004405 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि समस्त चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात के मरीजों के लिए बैड आरक्षित रखने, आवश्यक दवाएं एवं जाँच सुविधाओं समेत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट में ओआरएस एवं आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फील्ड स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि जहां तक संभव हो, तेज धूप में न निकलें, अगर जाना पड़े, तो शरीर पूर्ण तरह से ढ़का हो। धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों में बैठने से बचें, रेल या बस आदि की यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही करें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें। भोजन करके एवं पानी पीने के बाद ही घर से बाहर निकलें। ऐसे मौसम में सड़े-गले फल व बासी सब्जियों का उपयोग ना करें। गर्मी मे हमेशा पानी अधिक मात्रा मे पिएं एवं नींबू पानी, नारियल पानी, ज्यूस आदि का प्रयोग करें।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू-तापघात का कई लक्षणों से पता लगाया जा सकता है। यदि ऐसे में सिर का भारीपन व सिर दर्द हो, अधिक प्यास व शरीर में भारीपन के साथ थकावट लगे तो लू-तापघात हो सकता है। इसके अलावा जी मिचलाना, सिर चकराना, शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास का लगना, बेहोश होना या बेहोशी लगना जैसी स्थिति होने पर लू-तापघात का प्रभाव हो सकता है।

प्राथमिक उपचार के तौर पर लू-तापघात से प्रभावित रोगी को तुरंत छायादार जगह व खुली हवा में कपड़े ढ़ीले कर लेटा दें। रोगी को होश मे आने पर उसे ठण्डे पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पना दें। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिए उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पट्टियां रखें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक की शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है। उक्त प्राथमिक उपचार के साथ-साथ प्रभावित मरीज को तुरन्त निकट के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here