शातिर नकबजन सहित चोरी का सामान खरीदने वाली एक बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

0
297
A Bangladeshi woman arrested for buying stolen goods along with vicious Nakbajan.
A Bangladeshi woman arrested for buying stolen goods along with vicious Nakbajan.

जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन के साथ चोरी का सामान खरीदने वाली एक बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी सहित पैतीस लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात सहित बर्तन बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन अब्दुल्ला निवासी यूपी हाल जयसिंह पुरा खोर जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाली बांग्लादेशी महिला हाल जयसिंहपुरा खोर निवासी यास्मिन बानो को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से नकदी सहित पैतीस लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात सहित बर्तन बरामद किए है। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा करने के लिए चोरी-नकबजनी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here