बेटे की चाह में मासूम बच्चे का किया था अपहरण: अपहरण करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

0
395

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तीन दिन पहले अपहरण हुए नौ महीने के मासूम बच्चे को दौसा से ढूंढ कर बच्चा चोरी करने वाले दम्पति को गिरफ्तार किया है। जो दौसा में बच्चे को छिपाने के लिए कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने बेटे की चाह में मासूम बच्चे का अपहरण किया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एयरपोर्ट थाना इलाके में 27 मई को सांगानेर चौराहा के पास चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के पास खेल रहे नौ महीने के बच्चे का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता रमेश कुमार पिनारा(50) निवासी मंडली गांव शिवदासपुरा और उसकी पत्नी पायल (35) को गिरफ्तार किया है। जो बच्चे को छिपाने के लिए दौसा में कमरा किराए पर लिया था। महिला आरोपित पायल आरोपी रमेश कुमार की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी से चार बेटियां हैं। बेटे की चाह में मासूम बच्चे का अपहरण किया था।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एयरपोर्ट थाना इलाके में 27 मई को सांगानेर चौराहा के पास पुलिया निर्माण में मजदूरी पर लगे पति-पत्नी का नौ महीने के बेटा बेलागासा होटल के पास पुलिया के नीचे बड़े भाई के साथ खेल रहा था। 27 मई की शाम साढे चार बजे मासूम बच्चे को संभालने पर गायब मिला। काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला।

नौ महीने के मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाला तो बच्चे को बाइक सवार दम्पति अपहरण कर ले जाते दिखे थे। इस पर पुलिस ने दस टीमें बनाकर अलग-अलग बनाई और साथ ही सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और मासूम बच्चे को ढूंढ कर अपहररण कर्ताओं से छुड़वाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here