नहर के गणेश जी मंदिर में फूल बंगला उत्सव एवं भजन संध्या 12 जून को

0
617
Nahar ke Ganesh Ji temple
Nahar ke Ganesh Ji temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी स्थित माउंट रोड पर स्थित दक्षिणावर्ती शुण्ड एवं दक्षिणामुखी श्री नहर के गणेश जी मंदिर में ब्रह्मलीन महंत पं रामेश्वर लाल महाराज की असीम कृपा से 12 जून को फूल बंगला उत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बुधवार सायं 5 बजे फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। सायं कालीन आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या के बाद सायं 7 बजे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here