जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमला मामला: आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के चारों लोग एक ही परिवार के

0
217

जयपुर। जम्मू-कश्मीर में रविवार देर शाम को हुए आतंकी हमले में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चे सहित चार लोग जयपुर जिले के चौमू थाना इलाके रहने वाले है। जो परिवार सहित वैश्णों देवी के दर्षन करने के लिए गए थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर(पश्चिम)अमित कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए चौमूं (जयपुर) के वार्ड पांच की पांच्यावाली ढाणी निवासी राजेंद्र सैनी (42), उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई। वहीं राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी हरमाड़ा थाना क्षेत्र की अजमेरा की ढाणी निवासी पूजा सैनी (30) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) की मौत हुई है। पूजा का पति पवन सैनी (32) गम्भीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज कटरा के हॉस्पिटल में चल रहा है। चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि मृतक राजेंद्र चौमूं के सरकारी हॉस्पिटल के पीछे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाता था। जबकि उसका दामाद पवन अपने गांव (अजमेरा की ढाणी, हरमाड़ा) में ई-मित्र की दुकान संचालित करता था।

जानकारी में सामने आया है कि मृतक राजेन्द्र के बडे भाई ओमप्रकाश कीबेटी पूजा, दामाद पवन, दोहिता लिवांश, छोटा भाई राजेंद्र और उसकी पत्नी ममता पांच जून को वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए ट्रेन से जम्मू पहुंचे थे। जम्मू से वह अरुण ट्रैवल्स की तीर्थयात्रा बस में सवार हुए वैष्णों देवी के दर्शन किए। इसके बाद उसी बस से शिव खेड़ी में दर्शन किए।

शिव खेड़ी से लौटते समय आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। हादसे में पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई।इस घटना की सूचना उन्हे एक रिश्तेदार ने दी। मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को लेकर जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार पर दुख जताया है साथ ही राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की बात

चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की है की साथ ही परिजनों को भी ढांढ़स बंधाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया है।

शवों को लाने का हो रहा इंतजाम

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन से बात चल रही है। शवों को कैसे जयपुर लाया जाएगा । इस पर काम हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से राजेंद्र और पवन के घरों पर टीमें भेज दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here