जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान एक दंडित बंदी के पास बीड़ी-जर्दा मिला है। दंडित बंदी थर्मस के अंदर बीड़ी-जर्दा को छिपाकर लेकर आया था। तलाशी के दौरान गेट पर तैनात जेल प्रहरियों ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से थाने में आरोपी दंडित बंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जांच अधिकारी एसआई कैलाश प्रसाद मीना ने बताया कि बागरिदो का मोहल्ला सांगानेर मालपुरा निवासी शंकर लक्षकार को जेल में बीड़ी-जर्दा के साथ पकड़ा गया है। शंकर लक्षकार जयपुर सेंट्रल जेल में दंडित बंदी है, जो जयपुर सेंट्रल जेल के गेट पर चाय लेकर आया था। चाय देकर जेलर सैक्शन से थर्मस लेकर जेल के मेन गेट पर आया। जेल के अंदर जाते समय शक होने पर ड्यूटी पर तैनात संतरी कमलेश मीणा, कांस्टेबल हरमुख व मुकेश ने उसकी तलाशी ली।
तलाशी में थर्मस में पांच पुड़िया जर्दा (कुबेर) और दो बंडल बीड़ी के मिले। जेल के उच्च अधिकारियों को सूचित कर बीड़ी-जर्दा सहित थर्मस को जब्त किया गया। लालकोठी थाने में जेल प्रहरी की ओर से आरोपी दंडित बंदी शंकर लक्षकार के खिलाफ जेल में जर्दा-बीड़ी पहुंचने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया।




















