नेट थिएट पर तबला रास:तबले की तिरकिट पर ताले नाच उठी

0
496
Tabla Raas on Net Theatre: locks started dancing on the beats of the tabla
Tabla Raas on Net Theatre: locks started dancing on the beats of the tabla

जयपुर l नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा तबला कलाकार पीयूष कुमार राव ने तबले पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया की दर्शक वाह-वाह कर उठे l नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की तबला नवाज पीयूष राव ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत उठान, पेशकार, कायदा फर्रुखाबाद घराना, दिल्ली घराने का कायदा और बनारस घराने का चाला बजाकर लोगों की तालियां बटोरी ।

इसके बाद पीयूष ने अपने तबला वादन में मध्यलय में परण, फरमाइशी, टुकड़ा, रेला, तिहाई,चक्रधर तिहाई,कुछ लय बोलबत और लगी लड़ी तिरकिट बजाई और जयपुर घराने की कुछ गते परण पर उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए l

इनके साथ हारमोनियम पर युवा संगीतज्ञ भानु कुमार राव ने सुरीली संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी ने किया l कार्यक्रम में प्रकाश व्यवस्था सागर गढ़वाल, कैमरा मनोज स्वामी, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here