मंदिर श्री राधा मोहन में ठाकुर जी का हुआ दुग्धाभिषेक

0
329
Thakurji was anointed with milk in the temple of Shri Radha Mohan
Thakurji was anointed with milk in the temple of Shri Radha Mohan

जयपुर। एकादशी पर पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ जी मंदिर और दुर्गापुरा स्थित मंदिर श्री राधा मोहन में ठाकुर जी का महंत जगदीश दिवाकर जी सानिध्य में भगवान का दुग्धा अभिषेक पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई महिला मंडल द्वारा भजन संकीर्तन के आयोजन हुए ।

इसी कड़ी में पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई। सभी झांकियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने मटके, फल, पंखी का दान किया। मंदिर के बाहर कई बार जाम के हालात बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here