जयपुर ग्लो वॉक बाईस जून को: ग्लो स्टिक और निऑन टी शर्ट पहनकर वॉक करेंगे वॉकर्स

0
298
Jaipur Glow Walk on 22nd June
Jaipur Glow Walk on 22nd June

जयपुर। जय क्लब द्वारा जयपुर रनर्स क्लब के सहयोग से गुलाबी नगरी में जयपुर ग्लो वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बाईस जून को होगा। जिसका जयपुर ग्लो वॉक का पोस्टर लॉन्च किया गया है। जय क्लब ग्लो वॉक के कनविंनर अंशुल जैन, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि क्लब मेंबर्स में हेल्थ के प्रति जागरूकता और फिटनेस पार्टीज के चलन को बढ़ाने के उद्देश्य से इस अवेयरनेस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

बाईस जून को रात के समय जयपुर ग्लो वॉक को जय क्लब से शुरू कर वहीं पर समाप्त किया जाएगा। इसमें वॉकर्स ग्लो स्टिक और निऑन टी शर्ट पहनकर वॉक करेंगे और रन के बाद फ़िटनेस पार्टी में शामिल होंगे। इससे पहले वॉक का एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here