भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए पंजीकरण आठ जुलाई से आरम्भ

0
279

जयपुर। भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाईन पजींकरण आठ जुलाई से प्राराम्भ हो रहा है। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर राजस्थान कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीद्ववार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। उम्मीद्ववार अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए 08 जुलाई 2024 प्रात 11 बजे से 28 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक लॉग इन कर ऑनलाईन पजींकरण कर सकते है।

वहीं 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अग्रेंजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अग्रेंजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इजींनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीद्ववार आवेदन के पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here