विदेशी महिलाओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार

0
141
A young man who used obscene language with a foreign woman was arrested
A young man who used obscene language with a foreign woman was arrested

जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने विदेश महिलाओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बना कर अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि विदेश महिलाओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बना कर अपलोड करने वाले जमवारामगढ़ के भावपुरा गांव में रहने वाले आरोपी विनोद मीणा (18) को गिरफ्तार किया गया है। ग्यारह अप्रैल को आरोपी विनोद मीणा ने आमेर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटकों का वीडियो बनाया था।

वीडियो में युवक ने विदेश महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। वीडियो के बारे में छह मई को पुलिस को पता चला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी विनोद मीणा को पकड़ लिया था। उसने माफी मांगने के साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया था। पुलिस ने 12वीं क्लास का स्टूडेंट होने के कारण उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।

थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि 23 जून को दो महीने पुराना वीडियो दोबारा सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा। वीडियो के दोबारा शेयर होने पर आमेर थाने के एसआई बन्ने सिंह की ओर से मामला दर्ज कर आरोपी विनोद मीणा को राउंडअप कर लिया। आरोपी युवक का मोबाइल चेक करने पर विदेशी महिलाओं से अभद्रता वाला वीडियो नहीं मिला। माना जा रहा है कि किसी अन्य व्यक्ति के पास यह वीडियो था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आरोपी विनोद मीणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here