जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने मोबाइल-पस लूट की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो शातिर बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित राहगीर बाइक सवार महिलाओं पर झपट्टा मार कर पर्स-मोबाइल छीनते है और बैग में रखे मोबाइल को पकडे जाने के डर से सूनसान स्थान पर फेंक कर कर कीमती सामान लेकर चले जाते है। आरोपियों ने अब तक दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने मोबाइल-पस लूट की वारदात करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश आदित गौड़ निवासी कानोता हाल मुहाना जयपुर और सोनू टांक निवासी मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पीछा करने में अचानक बदमाशों की बाइक गिर गई और दोनों बदमाशों के पैरों चोटिल हो गए। जिससे वह भाग नहीं पाए और उन्हे पकड़ लिया गया।