दो नाबालिग सहेलियां घर छोड़कर भागी

0
371
Two minor friends ran away from home
Two minor friends ran away from home

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में दो नाबालिग सहेलियां परिवार को सोता छोड़कर घर से भाग निकली। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर लगी। चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल बैग में जरूरत का सामान रखकर ले गईं। खोह नागोरियान थाने में पीड़ित परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार सहित किराए से रहते हैं। उनकी बारह साल की बेटी प्राइवेट स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ती है। गुरुवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। देर रात परिवार के सोते समय नाबालिग बेटी घर से भाग निकली। रात करीब 3 बजे जाग होने पर बेटी को गायब देखकर ढूंढना शुरू किया। घर से पिता का मोबाइल व 73 हजार रुपए के साथ नाबालिग बेटी का स्कूल बैग भी गायब था।

नाबालिग बेटी को ढूंढने के दौरान पड़ोसी में रहने वाली 12 साल की उसकी सहेली के भी घर से लापता होने का पता चला। दो सुरेश यादव का कहना है कि मामले का पता चलने पर बच्चियों की तलाश में तुरंत पुलिस टीमें लग गई थी। जल्द ही हम बालिकाओं ढूंढकर ले आएंगे। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चियां घर से घूमने के लिए निकली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here