उत्कृष्ट-सराहनीय कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित

0
135

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढ़ोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरुआत मार्च माह से की गयी थी।

जून माह 2024 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार जिला पूर्व के प्रताप नगर थाने के पुलिस कांस्टेबल शंकर लाल ने व्यास कॉलोनी में फायरिंग की घटना कारित करने वाले आरोपियों  को 48 घंटे में ही गिरफ्तार करने सहित एक देशी कट्टा, दो खाली कारतूस जब्त कराने का सराहनीय कार्य किया। जिला पश्चिम के पुलिस कांस्टेबल राज महेन्द्र सिंह (तकनीकी शाखा) जयपुर पश्चिम ने कई दिनों से गुमशुदा कैलाश चांडक व उसके परिवार के सदस्यों की गतिविधियों की जानकारी तकनीकी सहायता से ट्रेस कर कार्यवाही करते हुए गुमशुदा परिवार को मध्यप्रदेश से सकुशल दस्तयाब कराने का विशेष कार्य किया।

जिला उत्तर कांस्टेबल सोनू (पुलिस थाना कोतवाली) के द्वारा आसूचना संकलन कर रायसर प्लाजा से चार मोबाइल फोन की दुकानों से फोन के लॉक अनलॉक करने व आईएमईआई नंबर केक करके बदलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया एवं इस प्रकार आईएमईआई परिवर्तित या परिवर्तित किये जाने वाले 257 मोबाईल फोन बरामद कराने का विशेष सराहनीय कार्य किया। इसके अलावा पुलिस कास्टेबल राकेश कुमार (यातायात शाखा) के द्वारा सिरसी पुलिया के पास भारी बारिश के दौरान स्वयं ही रोडी-पत्थर डालकर खड्डों को भरा जाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया व सड़क हादसे घटित नहीं होने देने का सराहनीय कार्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here