जयपुर। रामगंज थाना इलाके में मंगलवार को मकान की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान लिफ्ट ट्रॉली टूट गई। 300 किलो वजनी ट्रॉली नीचे खड़े मजदूर के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया।
थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि हादसे में रकिब (24) निवासी पेंटर कॉलोनी भट्टाबस्ती की मौत हो गई। मंगलवार सुबह वह अपने छह-सात साथियों के साथ जियाउद्दीन कॉलोनी में एक मकान की चौथी मंजिल पर निर्माण काम के लिए आया था। दोपहर करीब 3 बजे लिफ्ट ट्रॉली से बजरी-रोड़ी 4 फ्लोर पर चढ़ाई जा रही थी। रकिब नीचे खड़े होकर सामान को लोड कर ट्रॉली से ऊपर भेज रहा था।
ट्रॉली से सामान चढ़ाते समय अचानक लिफ्ट टूट गई। लिफ्ट टूटते ही करीब 300 किलो वजनी टॉली नीचे खड़े मजदूर रकिब पर आकर गिरी। मजदूर के ऊपर ट्रॉली गिरने का पता चलने पर हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने साथी मजदूरों के साथ मिलकर तुरंत ट्रॉली के नीचे से क्षत-विक्षत हालत में शव को बाहर निकाला गया। रामगंज थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में रखवाया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।