जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी राजस्थान जयपुर वीके सिंह ने बताया कि फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले आरोपित महेन्द्र सिंह (31) निवासी भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया है। आरोपित महेन्द्र सिंह ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपित महिला कमला कुमारी व ब्रह्मा कुमारी के नाम से मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चित्तौड़गढ़ से पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपित दलपत सिंह (कमला कुमारी का भाई) व अन्य के साथ मिलकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से एमए हिन्दी की फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग किया है।
आरोपी महेन्द्र सिंह विश्नोई ने पूर्व में भी कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य- विशेष) लेवल-1 सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में आरोपित दलपत सिंह के भाई ओम प्रकाश विश्नोई के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देता हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर में भी मामला दर्ज है। आरोपित महेन्द्र सिंह विश्नोई के विरुद्ध चालान न्यायालय पेश कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
नौ साल से फरार चल रहा छह हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार
जयपुर। साइबर सेल जयपुर उत्तर ने कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के मामले में नौ साल से फरार चल रहे छह हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार कर आमेर थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि साइबर सेल जयपुर उत्तर ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के प्रयास और पोक्सो एक्ट के मामले में नौ साल से फरार चल रहे छह हजार रुपये के इनामी आरोपित फूलचंद निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर को ट्रेस कर कर आमेर थाना पुलिस के हवाले किया है।