सुशील कुमार मीना ने 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में जीता स्वर्ण पदक

0
332
Sushil Kumar Meena won gold medal in Trap Shooting Para event in 22nd Rajasthan State Championship
Sushil Kumar Meena won gold medal in Trap Shooting Para event in 22nd Rajasthan State Championship

जयपुर। सुशील कुमार मीना ने 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। 5 जुलाई से चल रहे चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित राजस्थान राइफल शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर में किया गया था। 15 दिवसीय इस चैंपियनशिप में राजस्थान के 5000 से अधिक शूटर्स ने भाग लिया।

सुशील कुमार मीणा एक सरकारी टीचर हैं , जो जन्म से ही पोलियो की वजह से हैंडिकैप थे पर अपने आत्मविश्वास और मनोबल के चलते उन्होंने तीरंदाज़ी व बॉडीबिल्डिंग में अपना हाथ आज़माया पर यहाँ भी एक चोट की वजह से उन्हें फिर अपना खेल बदलने पर मजबूर कर दिया।

पिछले साल से उनकी ट्रेनिंग नेशनल शूटर और ट्रैप शूटिंग कोच महिपाल सिंह शेखावत कर रहे हैं जिसके वो बहुत शुक्रगुज़ार है। चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल विजयेता जोधपुर के जीतेन्द्र सिंह राठौर रहे जो प्रोफेशन से एक बैंकर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here