पांच करोड़ रुपए कीमत का डोडा पोस्त छिलका सहित अंतर राज्य तस्कर गिरफ्तार

0
239
Inter-state smuggler arrested with poppy husk worth Rs 5 crore
Inter-state smuggler arrested with poppy husk worth Rs 5 crore

जयपुर/चूरू। चूरू जिले की भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका जब्त कर अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कंटेनर सहित कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने थाने के सामने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे नागालैंड नंबर के एक ट्रक कंटेनर को पुलिस ने रुकवाया।

तस्करी के लिए कंटेनर को बंद बॉडी करवा कर डाक पार्सल लिखवा चावल के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त के कट्टे छुपाए हुए थे। पुलिस ने कंटेनर से 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त कर अंतरराज्यीय तस्कर दलजीत सिंह (43) निवासी कलकलां जिला मोगा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here