जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों से चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को पकडा है। पुलिस की प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ विभिन्न थाने में 41 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों से चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोर समीर शेख उर्फ चांद निवासी भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शास्त्री नगर,भट्टाबस्ती,विधाधरनगर,झोटवाडा,सिंधी कैंप सहित अन्य थाना इलाके में नकबजनी की वारदात करना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।