जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक सोशल मीडिया दोस्त ने महिला को मिलने के लिए होटल बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। मामले की जांच थानाधिकारी पूनम चौधरी कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 28 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 7 महीने पहले इंस्टाग्राम पर तनुज नाम के युवक से चैट हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद मोबाइल कॉल पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी तनुज ने उसे होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो मोबाइल में शूट कर लिए। किसी को बताने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर मिलने बुलाकर देहशोषण करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पडौसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
सांगानेर सदर थाना इलाके में पड़ोसी युवक के दोस्ती कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर आरोपी पड़ोसी उसका अपहरण कर ले गया। चार महीने तक बंधक बनाकर उसका दुष्कर्म किया। मामले की जांच थानाधिकारी पूनम चौधरी कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि किडनैप कर उनकी 15 वर्षीय बेटी से पड़ोसी युवक ने रेप किया है। आरोप है कि पड़ोसी होने के कारण नाबालिग बेटी की आरोपी से बातचीत होती रहती थी। बातचीत के दौरान आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग को प्यार के जाल में फांस लिया। शादी करने का झांसा देकर घर से अपहरण कर ले गया। पिछले चार महीने से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर नाबालिग बेटी ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई।


















