हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे की पार्थिव शिवलिंगों की पूजा

0
203
Worship of earthen Shivlingas on the banks of river Ganga in Haridwar
Worship of earthen Shivlingas on the banks of river Ganga in Haridwar

जयपुर। हरियाली अमावस्या पर गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान करने और पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने का विशेष महत्व होने के कारण छोटी काशी के अनेक श्रद्धालुओं ने रविवार को हरिद्वार जाकर पवित्र पतित पावनी मां गंगा नदी के किनारे भोलेनाथ की पूजा अर्चना की । आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर की ओर से हरिद्वार में सोमेश्वर धाम कनखल में पितृ दोष,कालसर्प दोष निवारण सामूहिक पूजन किया गया । छोटी काशी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों , देश के अन्य शहरों के श्रद्धालुओं ने इस पूजा अर्चना में भागीदारी की।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पूजा अर्चना की सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की गई। पंडित डा प्रशान्त शर्मा, रमाकांत शर्मा ने विधि विधान के साथ पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कराई। पंचामृत, पंचगव्य, पवित्र नदियों के जल, विभिन्न फलों के रस, औषधि द्रव्यों से रुद्री पाठ के साथ पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर श्रद्धालु प्रफुल्लित नजर आए। संत केशवानंद शरद पुरी और विवेकानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। अभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ पार्थिव शिवलिंग का गंगा नदी में विसर्जन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here