सरकारी स्कूल में अध्यापिका ने बच्ची से की मारपीट

0
138

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में एक अध्यापिका ने 10 साल की मासूम बच्ची की चोटी पकड़ कर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान किसी ने उसका वीड़ियों बना कर सोशल मिड़िया पर वायरल कर दिया। वीड़ियों वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल पहुंची । लेकिन जब तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी।

पुलिस के बताए अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की अध्यापिका बबीता चौधरी का वीड़िया वायरल हुआ है। जिसमें वो गुस्से में 10 वर्षीय बच्ची की चोटी पकड़कर उसके साथ बेहरहमी से मारपीट करती हुई नजर आ रही है।मारपीट के दौरान बच्ची के हाथ में मोच भी आई है। लेकिन इस मामले में फिलहाल उसके परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। गौरतलब है कि पहले भी बबीता चौधरी की बच्चों के साथ मारपीट करने की शिकायत मिल चुकी है।

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश देते हुए स्कूल परिसर में बच्चों के साथ इस तरह का रवैया अपनाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्कूलों में छात्रों पर किसी तरह का शारीरिक और मानसिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here