बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में चारदीवारी में बुधवार को जन आक्रोश रैली

0
282
Public outrage rally in Chardiwari on Wednesday against atrocities on Hindus in Bangladesh
Public outrage rally in Chardiwari on Wednesday against atrocities on Hindus in Bangladesh

जयपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बुधवार सुबह 11 बजे न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में जन आक्रोश प्रदर्शन होगा। इसके बाद रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी जो वापस न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पहुंच कर संपन्न होगी।

इस आशय का निर्णय मंगलवार को राजपूत सभा भवन में सर्व हिंदू समाज की बैठक में लिया गया। बैठक में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बात रखते हुए जन आक्रोश रैली को हाथ उठाकर सफल बनाने का संकल्प लिया।

रैली में प्रमुख साधु-संत, विभिन्न समाजों के प्रमुख सहित शहर की जनता शामिल होगी। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा। न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में रामधुनी और देश भक्ति गीत होंगे। साधु-संतों के उद्बोधन के बाद विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा।

होगा हवन-तर्पण-नाम संकीर्तन

इससे पूर्व गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और मानसरोवर के श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र में सुबह सात बजे से बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति और वहां निवास कर रहे हिंदुओं के शौर्य जगाने के लिए के लिए विशेष हवन किया जाएगा। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा।

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम हो और वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार रुके इसके लिए ठाकुरजी से प्रार्थना की जाएगी। उधर, गलता जी में तर्पण का कार्यक्रम होगा। बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा जिन हिंदुओं की हत्या की गई उनकी आत्मशांति के लिए तर्पण किया जाएगा। कई स्थानों पर कैंडल मार्च भी निकाले जाएंगे। छात्र संगठन भी अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

व्यापार महासंघ द्वारा बाजार बंद का निर्णय

जयपुर व्यापार महासंघ, अन्य व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर बुधवार को दोपहर 12 बजे तक जयपुर बंद का स्वैच्छिक निर्णय लिया है। बांग्लादेश में व्यापारिक नरसंहार के विरोध में दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके विरोध प्रदर्शन करने के लिए जयपुर व्यापार महासंघ ने बंद का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here