मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस डकैती के मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

0
182

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्यारह वर्ष पुराने मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस डकैती के मामले में फरार स्थाई वारंटी कमलेश उर्फ कमल खर्रा निवासी श्रीमाधोपुर हाल गोविंदगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण को पुलीबर जिला जोरहट (असम )से गिरफ्तार किया है। आरोपित नेछवा जिला सीकर में फायरिंग मामले में,रींगस जिला सीकर में हत्या का प्रयास,थाना बीछवाल जिला बीकानेर में तेल टैंकर चोरी और एसओजी जयपुर में धोखाधड़ी में वांछित है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पांच साल से फरार होकर पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल कर असम और नागालैंड में फरारी काट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here