रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मरीजो,परिजनों सहित सुरक्षा गार्डों को राखी बांध मांगा समर्थन

0
171
Resident doctors demand support from security guards including patients, relatives
Resident doctors demand support from security guards including patients, relatives

जयपुर। राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल की धनवंतरी ओपीडी ब्लॉक में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मरीजों,उनके परिजनों और सुरक्षा गार्डों को राखी बांधकर कोलकाता पीड़िता के लिए न्याय मांगा। जानकारी के अनुसार बांधी गई राखी पर जस्टिस फॉर आरजी केएआर का टैग लगा था। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने सरकार से भी अपनी सुरक्षा के लिए की गई मांग के अनुरूप कानून बनाने की अपील की।

जयपुर जार्ड के अध्यक्ष मनोहर सियोल ने बताया कि सोमवार सुबह रक्षाबंधन के दिन ओपीडी ब्लॉक में 9 बजे से 11 बजे तक जो भी मरीज आया उसको और उसके साथ आए परिजनों को वहां मौजूद डॉक्टर्स ने जस्टिस फॉर आरजी केएआर का टैग लगी राखी बांधकर अपील की, कि कोलकाता में जो डॉक्टर संग दरिंदगी हुई है। उसके न्याय के लिए आंदोलन में वह उनका समर्थन दे।

सियोल ने बताया कि वह नहीं चाहते है कि कोई भी मरीज परेशान हो। लेकिन वह देश की बेटी के लिए हड़ताल कर रहे है। उनकी सरकार से गुहार है कि वह उनसे वार्ता करके उनकी मांगे माने। जिससे वह काम पर लौट सकें।

गौरतलब है कि पन्द्रह अगस्त से जयपुर में 250 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर रखा है और साथ ही अटैच अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी के साथ ओटी की सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here