जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति के संबंध में जारी की एडवाइजरी

0
389
Jaipur Police Commissioner gave instructions to conduct public hearing daily in all police stations.
Jaipur Police Commissioner gave instructions to conduct public hearing daily in all police stations.

जयपुर । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के विरोध में बुधवार को आह्वान किये जा रहे भारत बंद के मद्देनजर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार बंद शांतिपूर्वक रहे व कानून व्यवस्था एवं नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाए। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बंद के दौरान किसी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं रहें। शहर में शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखें।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें। किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें एवं अपवाह न फैले एवं अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। पुलिस नियंत्रण कक्ष पर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी समय समय पर अपडेट करें एवं थाना क्षेत्रों पर सूचना तंत्र सक्रिय कर नजर रखें।राजकीय,सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो। शांति पूर्वक मार्च में असामाजिक एवं शरारती तत्वों से सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here