परमहंस धाम आश्रम में मनाया झूला महोत्सव

0
142
Swing festival celebrated in Paramhans Dham Ashram
Swing festival celebrated in Paramhans Dham Ashram

जयपुर। गोपालपुरा बाईपास स्थित परमहंस धाम आश्रम रिद्धि सिद्धि चौराहा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर भव्य झूला महोत्सव मनाया गया। परमहंस धाम आश्रम के प्रवक्ता सुनीता -रमेश सैनी ने बताया कि श्री सतपाल महाराज और माता अमृता के स्वागत शाकंभरी बाई के सानिध्य में सेवा सत्संग प्रवचन के आयोजन हुए । झूला महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी को भव्य फूलों के झूले में विराजमान कराकर ठाकुर जी की फूल बंगला झांकी सजाई ।

इस मौके पर रसिक जनों ने झूले का पद गायन कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । महोत्सव के मौके पर बधाई गान उछाल हुई । भक्तों को ट्रॉफी कपड़े खिलौने मिठाई सूखे मेवे की भक्तों में जमकर उछाल की । पूरे आश्रम परिसर को रंगीन गुब्बारों और बंदरवाल से सजाया । हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here