भाजपा दलितों को अलग नजरिए से देखती है: सांसद हनुमान बेनीवाल

0
224

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल की मूर्ति के बाहर दिवंगत पुलिस कार्मिक बाबूलाल बैरवा के परिजनों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचे। बेनीवाल ने बेरवा के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय की लड़ाई में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी दलितों को अलग नजरिए से देखती है जो ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में बाबूलाल बैरवा ने तमाम बातों को लिखा था । लेकिन सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया । जिससे यह इंगित होता है की एक दलित पुलिस कार्मिक की मृत्यु से उन्हें कोई सरोकार नहीं है । सांसद ने कहा कि स्वर्गीय बैरवा के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए प्रदेश का दलित और ओबीसी समाज राजधानी की सड़क पर बैठा है लेकिन सरकार गंभीर नहीं है ।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी न्याय की लड़ाई में आंदोलित परिजनों के साथ खड़ी है । उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पर भी हमला बोलते हुए कहा की जिस दिवंगत पुलिस कार्मिक ने न्याय की उम्मीद में जिनका नाम लिखा वो लोग भी आज खामोश बैठे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here