चांदपोल के रामचंद्रजी मंदिर में सजेगा श्याम प्रभु का दरबार

0
115

जयपुर। श्री राधे सेवा परिवार, जयपुर का 17वां वार्षिकोत्सव 7 सितंबर को शाम सवा सात बजे चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचंद्रजी में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री राधे सेवा परिवार, जयपुर के महामंत्री चेतन अग्रवाल ने बताया कि शुक संप्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज(हवामहल विधायक) के सान्निध्य में श्याम प्रभु का आकर्षक दरबार सजाकर फूलों से मनोरम श्रंृगार किया जाएगा। श्याम प्रभु को माखन- मिश्री का भोग लगाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। शुक्रवार देर रात तक आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

ये भजन गायक करेंगे श्याम प्रभु का गुणगान:

कोलकाता के कुमार दीपक के साथ जयपुर के मनीष गर्ग, अमित नामा, मामराज अग्रवाल, अविनाश शर्मा, महेश परमार, आदित्य छीपा, राहुल खंडेलवाल सहित अनेक भजन गायक श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

रामनगर में हनुमंत कथा आज से

हरिनाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में डी डी ग्रुप की ओर से आयोजित 108 श्री हनुमंत कथाओं की श्रृंखला में पांचवीं श्री हनुमंत कथा 6 से 8 सितम्बर तक रामनगर मैट्रो स्टेशन के पास, रामनगर, सोडाला स्थित श्रीराम मंदिर में होगी। आयोजक एवं डीडी ग्रुप के निदेशक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि व्यासपीठ से अकिंचन महाराज अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक कथाश्रवण कराएंगे।

श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर में भागवत कथा आठ से

आगरा रोड पर के के पैराडाइज के पास श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर में 8 से 15 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से पंडित उमेश व्यास प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। आठ सितंबर को सुबह 9:15 बजे प्रेम नगर पुलिया स्थित श्री त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी।

कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए आगरा रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी। प्रथम दिन मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान और भगवान के विभिन्न अवतारों का वर्णन होगा। कथा का विश्राम रविवार 15 सितंबर को हवन के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here