जयपुर। गणेश जन्म उत्सव को तहत आज परकोटा गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत गणेश जी महाराज को 101 किलो मेहंदी धारण करवाई जाएगी। सर्वप्रथम महंत राहुल शर्मा ने बताया गणेश जी महाराज को पंचामृत केसर जल केवड़ा जल गुलाब जल से अभिषेक कराया जाएगा तत्पश्चात गणेश जी महाराज के चोला चढ़कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी युवाचार्य प.अमित शर्मा ने बताया गणेश जी महाराज के महंत परिवार की छोटी बालिकाओं द्वारा मेहंदी लगाई जाएगी तत्पश्चात भक्तों में मेहंदी वितरण की जाएगी एवं मूंग चावल का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा दोपहर में महिलाओं के द्वारा बधाई गान का आयोजन किया जाएगा एवं मंदिर परिसर पर ही महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाएगी एवं विशेष बधाई बाटी जायेंगी सायकाल 1100 दीपो से महाआरती की जायेंगी
- Advertisement -