अमेरिका में सनातन मंदिर में गूंजा गणपति बप्पा मोरया

0
175
Ganpati Bappa Morya echoed in Sanatan temple in America
Ganpati Bappa Morya echoed in Sanatan temple in America

जयपुर। गणेश चतुर्थी को घर-घर में मोदक प्रिय गणपति विराजमान हो चुके हैं। पांच से दस दिन तक श्रद्धालु नित्य गजानन की पूजा-अर्चना कर रिझाएंगे। इसी कड़ी में जयपुर के आचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा के सान्निध्य में अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के टेंपा स्थित सनातन मंदिर में भी गणपति की स्थापना की गई है। वहां 11 दिन तक श्री गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। आचार्य डॉ महेंद्र मिश्रा इस दौरान गणेश पुराण पर कथा प्रवचन करेंगे। शुभ मुहूर्त में नगर परिक्रमा के साथ श्री गणेश महोत्सव प्रारंभ हुआ है ।

अमरीका में निवास कर रहे भारतीयों ने नगर परिक्रमा में उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा के साथ श्री गणपति जी की स्थापना की गई। यहां दिन तक प्रतिदिन सुबह और शाम को भगवान की पूजा-अर्चना, आरती, भजन होंगे। नन्हें-मुन्ने बालकों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी जा रही है। इससे पूर्व आचार्य डॉ महेंद्र मिश्रा के निर्देशन में पं. माणिक्य शास्त्री, पं. ऋषि व्यास और पं. प्रणव ने यजमानों से महिलाओं से सुख-सौभाग्य की कामना के साथ पूजा संपन्न करवाई। महिलाओं ने भगवान शिव और माता गौरी की अर्चना कर अभिषेक किया। अनुष्ठान के 11वें दिन 16 सितंबर को गणपति विसर्जन समुद्र में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here