“मिलाप 2024: फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन”

0
205
"Milan 2024: Organizing Freshers Party"

जयपुर। डॉ. बी लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने “फ्रेशर्स पार्टी – मिलाप 2024”, का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्थान के नए छात्रों का स्वागत करने के लिए आयोजित किया गया, जहाँ बीएससी और एमएससी के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इस खास मौके पर बीएससी के गरवित सिंह चौहान को मिस्टर फ़्रेशर और पी.एम. एवनजलीन रोज़ को मिस फ़्रेशर के खिताब से नवाज़ा गया। वहीं एमएससी के माहिर शर्मा को मिस्टर और कीर्ति शेखावत को मिस फ़्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ बी लाल, निदेशक सुनीता गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ अपर्णा दत्ता, और वाईस प्रिंसिपल डॉ सोनिका सक्सेना ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक टीम की सराहना की। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उनकी प्रतिभा और उत्साह झलक रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here