जयपुर। शांति एशियाटिक स्कूल सनसिटी जयपुर में विद्यार्थियों द्वारा रचित वर्व ऑफ विजन ( कला प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। जिसमें लाइव पॉटरी, लाइव स्केचिंग जंक्शन व कई कलाकृतियों से संबंधित स्टॉल में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेकानेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जैसे:- बालिकाओं द्वारा बिहू व हिपहॉप नृत्य तथा शिव तांडव स्रोत के साथ मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की साज सजावट तथा विद्यार्थियों द्वारा कलाकृतियों के वर्णन ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी.एस. कटेवा ने विद्यार्थियों की कलाओं की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। सम्मानित अतिथि-ब्रिगेडियर शीला विज, विशेष अतिथि वीरनारी उषा शेखावत, पवन कुमार कल्ला (आर.जे.एस) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रश्मि आर्य, (आर.जे.एस) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कपिल जांगिड, संगीत निर्देशक, गायक और संगीत निर्माता मोनिका शारदा निदेशक (जयपुर संस्कृति एवं कला केंद्र) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।




















