29 सितम्बर को निकाली जाएगी भगवा रैली

0
287

जयपुर। युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से उतींस सितम्बर को भगवा रैली निकाली जाएगी। यह रैली खोले के हनुमान जी से होती हुई गलता गेट, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट और रामलीला मैदान तक निकाली जाएगी। इस रैली में सभी साधु-संत, जनप्रतिनिधि, समाज के सभी प्रतिष्ठित लोग और व्यापारी शामिल होंगे।

युवा शक्ति मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि हर वर्ष संगठन के माध्यम से रैली निकाली जाती है। अब तक संगठन की ओर से छह बार रैली निकाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने हर रैली में लव जिहाद, पलायन, जबरन धर्मांतरण आदि पर रोक लगे। यह संगठन की ओर से सातवीं रैली है जिसमें हमने सरकार से निवेदन करेंगे कि हिंदू को भी अपना एक देश चाहिए, इसके लिए हमारा संकल्प मात्र हिंदू राष्ट्र है। हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में सनातनी भगवा ध्वज हाथ में लेकर रैली में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here