जयपुर। कालवाड़ में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गायत्री माता की प्रतिमा प्रतिष्ठा भी की जाएगी। महोत्सव में 200 से अधिक गांवों के लोग शामिल होंगे। बुधवार को मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया गया। जिसमें मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया।
गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के मुख्य ट्रस्टी धर्म सिंह राजावत ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यज्ञशाला का निर्माण अंतिम चरण में है। कालवाड़ और आसपास के गांवों में शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में ग्रामीण शक्ति कलश के स्वागत में उमड़ रहे हैं। 30 सितंबर को सुबह नौ बजे 11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें दर्जनों झांकियों का लवाजमा साथ रहेगा। अनेक ज्ञानवर्धक झांकियां भी कलश यात्रा के साथ चलेंगी।